शनिवार 16 सितंबर 2023 - 21:59
हज़रत इमाम हुसैन की रहबरी में दुनिया में एक तहरीक फैलती जा रही हैं। सुप्रीम लीडर

हौज़ा/ सुप्रीम लीडर ने फरमाया,यह नज़रिया बिल्कुल दुरुस्त है कि इमाम हुसैन की तहरीक ने इस्लाम को महफ़ूज़ कर लिया आज इमाम हुसैन ‎की अज़ादारी का यह प्रोग्राम 100 साल पहले के मुक़ाबले में ज़्यादा जोश व जज़्बे के साथ, ज़्यादा बड़े पैमाने पर ‎अंजाम पा रहा है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली खामेनेई ने फरमाया,यह नज़रिया बिल्कुल दुरुस्त है कि इमाम हुसैन की तहरीक ने इस्लाम को महफ़ूज़ कर लिया।

आज इमाम हुसैन ‎की अज़ादारी का यह प्रोग्राम 100 साल पहले के मुक़ाबले में ज़्यादा जोश व जज़्बे के साथ, ज़्यादा बड़े पैमाने पर ‎अंजाम पा रहा है।

यह एक तहरीक की निशानी है जो हुसैन इब्ने अली अलैहिस्सलाम के नेतृत्व में सारी दुनिया में ‎आगे बढ़ रही है, इंशाअल्लाह आगे बढ़ती रहेगी। मुश्किलों को हल करेगी क़ौमों की समस्याएं दूर करेगी। ‎

हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की तहरीक कौम में जवानों में बेदारी का सबक बना हुआ है और आज नौजवान हुसैनी जज़्बात के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

इमाम ख़ामेनेई ‎

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha